Agra News : Chacha Apne Kaam se Kaam rahko, Says Parking employee near Taj Mahal to DM Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में मार्निंग वॉक करते हुए जमीनी हकीकत जानने शिल्पग्राम पहुंचे डीएम से पार्किंग का कर्मचारी बोला, चचा अपने काम से काम रखो। पूरी खबर पढ़े। ( Agra News : Chacha Apne Kaam se Kaam rahko, Says Parking employee near Taj Mahal to DM Agra #Agra )
आगरा में हर रोज हजारों पर्यटक ताजमहल घूमने के लिए आते हैं। पार्किंग की समस्या से लेकर लपके पर्यटकों को परेशान करते हैं। इसकी जमीनी हकीकत जाने के लिए शनिवार सुबह डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी मार्निंग वॉक करते हुए टी शर्ट और हाफ पैंट में ताजमहल पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम पहुंच गए।
पार्किंग कर्मचारी बोला, चचा अपने काम से काम रखो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीएम ने ताजमहल पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम में कार की पार्किंग के लिए वहां खड़े कर्मचारी से पूछा, उसने कहा कि कहीं भी खड़ी कर दो, उसके हाथ में पर्ची लगी हुई थी, डीएम ने कर्मचारी से नाम पूछा, पूछा आईडी कार्ड है। इस पर कर्मचारी बोला चचा अपने काम से काम रखो, तुमको इससे कोई मतलब नहीं है।
पूर्वी गेट पर लपकों ने घेरा
डीएम यहां से ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचे तो लपकों ने उन्हें घेर लिया, पूर्वी गेट पर रखी दिव्यांग चेयर के भी अलग अलग चार्ज लिए जा रहे थे। डीएम ने पुलिस बुलाकर लपके को पकड़वा दिया। पार्किंग स्थल बढ़ाने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए हैं जिससे पर्यटकों को कोई समस्या न हो।