Agra News: Chemical businessman missing. The phone is also switched off…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का केमिकल कारोबारी लापता. फोन भी आ रहा बंद. घर से धौलपुर के लिए निकले थे….
आगरा में रहने वाला केमिकल कारोबारी लापता है. वह घर से धौलपुर जाने के लिए निकले थे. अगले दिन सैंया से एक घंटे में घर पहुंचने की जानकारी भी दी लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं है. उनका फोन भी बंद आ रहा है. चिंतित परिजनों ने दोस्तों आदि से भी जानकारी की लेकिन कुछ पता नहीं चला. आज दोपहर को पत्नी ने थाना सैंया में घटना की जानकारी दी है. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है.
सदर के रहने वाले हैं शिवम
थाना सदर के देवी रोड पर शिवम यादव रहते हैं. शिवम केमिकल कारोबारी है. परिजनों के अनुसार 5 मई की शाम को वह धौलपुर जाने के लिए घर से निकले थे. रात में धौलपुर के ही एक होटल में रुके. 6 मई को दोपहर में पत्नी एलिस के फोन पर उनकी बात हुई. शिवम ने कहा कि वह सैंया तक आ गए हैं और एक घंटे में घर पहुंच जाएंगे. लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंचे.
पत्नी एलिस ने फोन किया तो शिवम का फोन बंद आ रहा था. दोस्तों से पूछताछ की तो उन्हें भी कोई जानकारी नहीं थी. आज दोपहर को पत्नी एलिस व अन्य परिजन सैंया थाने पहुंचे हैं और घटना की जानकारी दी है.