Agra News: Children had a lot of fun in Playtopia Kids Carnival in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बच्चों ने की प्लेटोपिया किड्स कार्निवल में जमकर मस्ती. हो पोनोपोनो हवाइन तकनीक से दिया गया तनाव मुक्त जीवन जीने का मंत्र
बाल दिवस के अवसर शी विल इंस्पायर संस्था ने बच्चों की मस्ती संग नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया। विजय नगर स्थित स्पोर्टस बज में रविवार को प्लेटोपिया किड्स कार्निवल का आयोजन संस्था द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षाविद् नीलम मेहरोत्रा, रुनु दत्ता और संस्थापक राशि गर्ग ने कार्निवल का शुभारंभ किया। आयोजन परिसर में बच्चों से संबंधित विभिन्न स्टॉल्स लगायी गयीं थीं, जिन पर बच्चे अपनी मम्मियों के साथ जमकर मस्ती कर रहे थे।
संस्थापक राशि गर्ग ने बताया कि संस्था का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को नये आयाम देना है। जो महिलाएं उद्यमिता के क्षेत्र में स्टार्ट अप कर रही हैं, अपने कौशल का विकास करने की ललक लिये आगे आ रही हैं, उन्हें संस्था अपने विभिन्न आयोजनों में मंच प्रदान करती है। विशेष उद्यम के लिए विशेष आयोजन साल भर आयोजित किये जाते हैं। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भरता के साथ आर्थिक आत्मविश्वास की प्रेरणा मिलती है। हमारी संस्था का ध्येय वाक्य सबके साथ आगे बढ़ना है, इसलिए एक दूसरे के सहयोग से हम कड़ी दर कड़ी जोड़ते हैं और आर्थिक आजादी के सपने को साकार करते हैं।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में किड्स कार्निवल में बच्चों से संबंधित उद्योग करने वालीं महिलाओं को मंच प्रदान किया गया है, जिसमें कंगारू किड्स, डीआइवाइ और वीनस प्ले स्कूल सहित दिव्या गुप्ता, चांदनी अग्रवाल, अनुष्का वर्मा, कृषिका जैन ने बच्चों के लिए विविध खेलों, खिलौने एवं स्टेशनरी की स्टॉल लगायीं। नेहा अग्रवाल ने जैविक खेती के बारे स्टॉल के माध्यम से बताया।
कार्निवल में विशेषज्ञ दीक्षा असवानी ने आगरा में पहली बार हो पोनोपोनो हवाइन तकनीक के बारे में जानकारी दी एवं इस तकनीक में प्रयोग की जाने वाली प्रार्थना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में पूर्वाग्रह या पूर्व के अनुभवों या भविष्य की चिंताओं के कारण अक्सर अवसाद या नकारात्मका घेरे रहती है। आंतरिक और मानसिक अवरोध होने से व्यक्तित्व विकास में बाधा आती है।
इन सबसे उभरने के लिए हो पोनोपोनो तकनीक की प्रार्थना मुझे माफ करें, धन्यवाद और आइ लव यू…दबी हुयी क्षमताओं को अवसाद के अंधेरे से बाहर निकालती हैं। मन को भयग्रस्त नहीं होने देतीं। पूजा लूथरा ने बच्चों को फाइनेंशियल मैनेजमेंट के टिप्स दिए ताकि बच्चे कम उम्र से ही मितव्ययिता की महत्ता समझ सकें। कार्निवल में दिशा जैन, अंशिका सरकार, कार्निवल संयोजिका शगुन अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, कीर्ति खंडेलवाल, कर्तिका खन्ना, आकृति जैन, अमिता मित्तल, आशिता अग्रवाल, अंकिता माथुर, डिंपल राज, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, अमिता मित्तल आदि उपस्थित रहीं।