Agra News: Children reaching school dressed as Radha-Krishna. flute in hands and crown on head…#agranews
आगरालीक्स…राधा—कृष्ण का रूप रखकर स्कूल पहुंच रहे बच्चे. हाथों में बांसुरी और सिर पर मुकुट…
साकेत कालोनी स्थित लिटिल स्कॉलर स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चे राधा-कृष्ण का रूप रखकर पहुंचे। कृष्ण का स्वरूप बच्चों के हाथों में बांसुरी और सिर पर मुकुट था वहीं राधारानी सिर पर मटकी लिए थीं। स्कूल की प्राचार्य अदिति पारीक ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षिकाओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। मानसी कपूर, सोमन अम्बेश, लवली सुतैल आदि मौजूद थीं।