Agra News: Children remembered the revolutionaries through in art competition in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कक्षा 3 से 8 तक के 120 बच्चों ने बनाए भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस सहित कई गुमनाम क्रांतिकारियों के चित्र.
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में सीएआरडीसी द्वारा संस्कार भारती के सहयोग से आयोजित क्रांति तीर्थ श्रंखला की कड़ी में बुधवार को विजय नगर कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के 120 छात्र-छात्राओं ने भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और सुभाष चंद्र बोस समेत कई चर्चित और गुमनाम क्रांतिकारियों के चित्र बनाकर देश भक्ति का संचार किया।
कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार राज बहादुर सिंह राज ने कहा कि क्रांति तीर्थ श्रंखला का उद्देश्य गुमनाम शहीदों को पहचान दिलाना है। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री (शिक्षक प्रकोष्ठ) यादवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में भारत सरकार द्वारा युवाओं को क्रांतिकारियों से जोड़ने के लिए कांति तीर्थ श्रंखला का आयोजन किया जा रहा है। सरस्वती शिशु मंदिर विजय नगर कॉलोनी के प्रधानाचार्य अरविंद तिवारी ने कहा कि क्रांतिकारियों के बलिदान से युवाओं को राष्ट्र भक्ति की सीख देने के लिए ऐसे आयोजनों की महत्ता स्वयं सिद्ध है। गरिमा सिंह ने संचालन किया। आलोक आर्य ने अतिथियों का स्वागत किया।