आगरालीक्स…मार्च का लास्ट आने से पहले ही बिगड़ा लोगों का बजट. बच्चों के एडमिशन से लेकर तीन महीने की इकट्ठी फीस भरना बनी पेरेंट्स के सामने चुनौती
मार्च का महीना खत्म होने में अभी 12 दिन बाकी हैं लेकिन इससे पहले ही लोगों का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है. इसका बड़ा कारण है बच्चों के नये सेशन की पढ़ाई का खर्चा. एडमिशंस से लेकर स्कूल फीस और कॉपी किताबों की खरीददारी के कारण लोगों का हर माह होने वाला खर्चा दो से तीन गुना अधिक हो गया है. स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि किए जाने और कॉपी किताबों के रेट भी बढ़ गए हैं. ऐसे में अभिभावकों के सामने इन सबको मैनेज करना एक चुनौती बन गया है. जिन पेरेंट्स के दो से तीन बच्चे हैं उनके सामने तो नये सेशन का खर्चा वहन करना काफी मुश्किल हो रहा है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
बता दें कि आगरा के कॉन्वेंट, मिशनरी स्कूलों में नये सेशन की पढ़ाई अप्रैल से शुरू हो जाएगाी. बहुत से स्कूलों ने मार्च में ही नये सेशन को शुरू कर दिया है. ऐसे में बच्चों की एडमिशंस फीस, स्कूल फीस को भरना और स्कूल ड्रेस और स्टेशनरी की खरीददारी इसी महीने करनी पड़ रही है. जिन पेरेंट्स ने अपने बच्चे का एडमिशन किसी दूसरे स्कूल में कराया है या फिर पहली बार एडमिशन कराने जा रहे हैं उन्हें भारी भरकम एडमिशन फीस देनी पड़ रही है. आगरा के मिशनरी और कॉन्वेंट स्कूलों में एडमिशन फीस 3 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक है.
तीन महीने की इकट्ठी फीस
आगरा के अधिकतर मिशनरी और कान्वेंट स्कूलों में तीन महीने की एक साथ फीस ली जा रही है और तीन महीने की स्कूल फीस 8 से 10 हजार रुपये तक के बीच में हैं. ऐसे में जिन पेरेंट्स के दो या तीन बच्चे हैं उन्हें इस महीने स्कूल फीस के रूप में बहुत बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ रही है.