Agra News: Child’s leg amputated by kite string, put back together through surgery in SNMC…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 12 साल के अमन का पैर पतंग के मांझे से कट गया. एसएन में सफल सर्जरी कर वापस जोड़ा गया…
आगरा के एसएन मेडिकल काॅलेज में सर्जरी कर 12 साल के बच्चे का पैर जोड़ा गया. हादसा कमाल खाँ, के रहने वाले 12 वर्षीय अमन के साथ हुआ. वह सड़क पर खेलता हुआ पतंग लूट रहा था, जब पास से गुजरती हुई एक मोटरसाईकल में उस पतंग का धारदार मांझा फंस गया और अमन के पैर में लिपट गया. तेज रफ़्तार मोटरसाईकल के साथ उस मांझे से अमन का पैर पीछे से कट गया और वह वहीं गिर पड़ा। आनन-फानन में परिवारीजन उसे एस. एन. मेडिकल कॉलेज की इमर्जेन्सी लाए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्लास्टिक सर्जरी विभाग में ट्रान्सफर कर दिया गया.
प्लास्टिक सर्जन डा. पुनीत भारद्वाज ने बताया कि तेज़ धार मांझे से मरीज के बाएँ पैर की निचली मांसपेशी, जिसे एकलीज़ टेंडन कहते हैं, वह पूरी तरह कट गया था। उन्होने उसे डॉ. प्रणय चकोटिया, डॉ. प्रियंका संत, डॉ. आकाश सिंह और डॉ. ज़फ़र हुसैन की टीम के साथ मिलकर जोड़ दिया और पहले जैसा बना दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज़ और परिवारीजन काफी खुश हैं। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. (प्रो.) प्रशांत गुप्ता ने बताया बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा सर्जरी कर आगरा एवं आसपास के मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।