आगरालीक्स …आगरा के चौबेजी मसाले द्वारा 501 पुरस्कार वितरित किए। चौबेजी मसाले द्वारा होटल क्रिस्टल सरोवर प्रीमियर फतेहाबाद रोड पर लकी ड्रॉ एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

इसमें आगरा शहर के डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदार भाइयों ने भाग लिया.कुल 501 पुरस्कार बांटे गए प्रथम पुरस्कार बजाज पल्सर बाइक रही. कार्यक्रम में चौबेजी मसाले की ओर से जगदीश चतुर्वेदी मनीष चतुर्वेदी, विकास चतुर्वेदी, आकाश चतुर्वेदी , संतोष अग्रवाल, यतीश सक्सेना, यादराम राठौर, किशन सिंघल,ब्रह्मदत्त शर्मा,प्रशांत शर्मा मौजूद रहे। .वही होटल क्रिस्टल सरोवर प्रीमियर की ओर से जीएम विवेक महाजन, राहुल चौहान का सहयोग रहा और व्यवस्थाएं ब्लू वर्ल्ड इवेंट्स की ओर से अरुण सक्सेना,समीर खान, सोमदत्त शर्मा, प्रभाकर उपाध्याय आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।