आगरालीक्स…आगरा में ईसाइयों का पर्व जश्न—ए—रूह—ए—पाक 28 मई रविवार को. कल पवित्र चर्च समूह करेंगे ‘पवित्र आत्मा आ’ का गायन…
विश्व शांति सौहार्द और विश्व बंधुत्व का जनक है परमेश्वर की आत्मा. इस वर्ष पवित्र आत्मा का पर्व जश्न ए रूह ए पार्क 28 मई रविवार को है. इस पर्व के आयोजन को लेकर मसीही समाज में खास उत्साह है. कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर राजू थॉमस के मुताबिक इस वर्ष विशेषकर युवाओं के लिए इंटर चर्च समूह गायन प्रतियोगिता ‘पवित्र आत्मा आ’ का आयोजन 27 मई 2003 को किया गया है. इसके लिए इस चर्च अपने गायन मंडलियों का पंजीकरण कराना होगा.
सेंट जॉन्स के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह द्वारा शाम 5:30 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा. 3 सदस्य निर्णायक दल द्वारा चुने हुए विजेताओं को धनराशि ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट 28 मई को होने वाले जश्ने ए पाक समारोह में समुदाय के गणमान्य अतिथियों के द्वारा वितरित किया जाएगा. इस दसवें वार्षिक पर्व का आयोजन सेंट्रल मेथाडिस्ट चर्च आगरा में यूनाइटेड चर्च ऑफ आगरा एवं सेंट्रल मेथाडिस्ट चर्च आगरा द्वारा किया जा रहा है. इस महापर्व में आगरा के सभी चर्च के विश्वासी जन भाग लेंगे. आत्मिक पर्व की विस्तृत जानकारी प्रेस वार्ता में रेन मसीही लाल रेप फादर मून रेप फोर्स लाल प्रवीण मिश्र डेनिस सिलवेरा और संगम लाल का स्तर पर मौजूद रहे.