आगरालीक्स…आगरा में शुरू होने लगा क्रिसमस सेलिब्रेशन. डबलट्री बाय हिल्टन में मनाई गई क्रिसमस ट्री लाइटिंग सेरेमनी…
दिसंबर माह का एक सप्ताह बीत चुका है और अब शुरू होने लगा है क्रिसमस सेलिब्रेशन. यूं तो क्रिसमस 25 दिसंबर को आगरा सहित देश दुनिया में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा लेकिन आगरा में अभी से इसका उत्साह शुरू हो गया है. खासकर होटल्स में इसकी तैयारियां जबर्दस्त तरीके से की जा रही है. आगरा के होटल डबलट्री बाय हिल्टन ने हाल ही में अपने क्रिसमस ट्री लाइटिंग सेरेमनी मनाई. आगरा के प्रतिष्ठित लोगो के साथ होटल ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की.
स्थानीय रूप से तैयार की गई कलाकृतियों के उत्कृष्ट संग्रह से सुसज्जित, यह क्रिसमस ट्री क्षेत्र की कलात्मकता के प्रमाण के रूप में खड़ा है. प्रत्येक भाग सावधानीपूर्वक हस्तनिर्मित है, जो कारीगर परिवारों की पीढ़ियों से चली आ रही समृद्ध विरासत और कौशल को दर्शाता है. यह ट्री उत्तर प्रदेश पर्यटन के सहयोग से बनाया गया है, जिसने होटल को आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 150 कारीगरों से जुड़ने में मदद की. आनंद और उत्सव की भावना में, होटल के शेफ्स ने क्रिसमस थीम से सजे स्वादिष्ट बुफे पेश किया जो मेहमानो को काफी पसंद आया.
इस अवसर पर होटल के महाप्रबंधक शयाम कुमार के साथ हर्ष महाजन, पूरन डावर, टूरिज्म गिल्ड के प्रेजिडेंट राजीव सक्सेना, निघि सिंह, ऋचा बंसल आदि मौजूद रहे ।