Agra News: Class 8th student left home after watching video on internet in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में क्लास 8 के छात्र का मां ने पढ़ाई न करने पर डांटा. छात्र ने इंटरनेट पर देखा ऐसा वीडियो कि घरवाले पूरे 17 घंटे तक उसके लिए रहे परेशान…पुलिस तक पहुंचा मामला
इंटरनेट आज घर—घर में हैं. बच्चे से लेकर बड़े तक इसका प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन बच्चों के दिमाग पर इसका काफी असर पड़ रहा है. इसका उदाहरण आगरा में देखने को मिला जब कक्षा 8 का एक छात्र इंटरनेट के एक वीडियो को देखकर घर से भाग गया. बच्चे के परिजन पूरे 17 घंटे तक उसके लिए परेशान रहे. हर परिचित के पास फोन किया, हर दोस्त और हर मिलने वाले के यहां पहुंचे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. हारकर पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बच्चे को तलाशा और उसे परिवार के हवाले कर दिया.
ये है मामला
आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग स्थित सूर्यलोक कॉलोनी में 12 वर्षीय एक छात्र रहता है. वह कक्षा 8 का छात्र है और पास के ही एक स्कूल में पढ़ने के लिए जाता है. पिता टैक्सी चालक हैं. बुधवार को वह बिना बताए दोस्तों के पास खेलने के लिए चला गया और पढ़ाई भी नहीं कर रहा था. इस पर उसकी मां ने उसे सुबह डांट दिया. दोपहर में 12 बजे छात्र चुपचाप घर से निकल गया. जब काफी देर तक वह नहीं लौटा तो परेशान मां ने उकसी तलाश की. पिता को भी इसकी सूचना दी. बच्चे का कुछ भी पता न चलने पर आसपास के दोस्तों, रिश्तेदारों व परिजनों से भी उसके बारे में पता किया लेकिन कहीं से बच्चे के बारे में कुछ पता नहीं चला.

पुलिस को दी सूचना
दोपहर 12 बजे का गायब छात्र का जब रात दस बजे तक पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना थाना न्यू आगरा पुलिस में दी और गुमशुदगी लिखाई. एसओ न्यू आगरा ने बच्चे की तलाश में तीन दरोगा और दस पुलिसकर्मी लगाए. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे. इनमें से एक में बच्चा अबु उलाह दरगाह की ओर जाता हुआ दिखाई दिया. गुरुवार सुबह पांच बजे पुलिस ने बच्चे को दरगाह से बरामद कर लिया.
गुस्सा होकर चला गया
थाने पहुंचने पर बच्चे ने बताया कि सुबह उसकी मां ने उसे डांट दिया था जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया था. उसने यूटयूब पर मां की डांट के बाद का एक वीडियो देखा ओर फिर वह घर छोड़कर चला गया. पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है.