Agra News: School management committee will be formed in all
Agra News: Clouds and winds made the weather pleasant on Rakshabandhan…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बारिश नहीं हुई लेकिन रक्षाबंधन पर मौसम सुहाना रहा. बादल छाए और हवाएं चलती रहीं. जानिए 16 अगस्त तक कैसा रहने वाला है मौसम…
आगरा में रविवार को हुई झमाझम बारिश के बाद से मौसम साफ है. बारिश नहंी हुई है. सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तेज धूप निकली और उसम के कारण लोग काफी परेशान भी दिखाई दिए. आज रक्षाबंधन पर्व पर भी मौसम के चांस कुछ ऐसे ही बन रहे थे लेकिन सुबह से काले घने बादल आगरा के आसमान पर छाए रहे. बारिश नहीं हुई लेकिन हवाएं चलती रहीं जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. ऐसे में रक्षाबंधन पर अपने घर आने-जाने वालों को मौसम से काफी राहत मिली. मौसम अच्छा होने के कारण लोगों के चेहरों पर मुस्कान बनी रही. इसका असर तापमान पर भी दिखाई दिया जो कि पिछले तीन दिन की अपेक्षा कम रहा.
मौसम विभाग के अनुसार आज आगरा का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहंी न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में 16 अगस्त तक बादल छाएंगे और बारिश के भी चांस है. इस दौरान तापमान में भी कमी रहेगी और लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिलेगी.