आगरालीक्स…आगरा में 100 से अधिक यूनिकॉर्न और सूनीकॉर्न कंपनियों के कान्क्लेव को कल सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। सीएम का कार्यक्रम, क्या होती हैं यूनिकॉर्न कंपनी, क्यों हो रहा है कान्क्लेव जानें।
आगरा के होटल अमर विलास में शनिवार से तीन दिवसीय यूनिकॉर्न और सूनीकॉर्न कंपनी का कान्क्लेव griffin retreat शुरू हो गया है, यह सोमवार तक चलेगा। होटल अमर विलास में चल रहे कान्क्लेव में कल यानी रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। 23 फरवरी को सुबह 11.30 बजे होटल अमर विलास पहुंच जाएंगे। एक घंटे से अधिक यूनिकॉर्न और सूनिकॉर्न कान्क्लेव में देश की नामचीन स्टार्टअप कंपनियों के निदेशकों को संबोधित करेंगे। दोपहर एक बजे खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
एक बिलियन डॉलर से अधिक वैल्युएशन वाली कंपनी होती हैं यूनिकॉर्न
स्टार्टअप कंपनी जो निजी रूप से ओन्ड हैं जिनका वैल्यूएशन एक बिलियन यानी एक अरब डॉलर यानी 8200 करोड़ से अधिक होजा है तो उन्हें यूनिकॉर्न कहा जाता है। भारत में 118 यूनिकॉर्न कंपनियों ने 100 बिलियन डॉलर से अधिक का वैल्यूएशन है, 2025 में भारत में 150 यूनिकॉर्न कंपनी होने की उम्मीद है।
आगरा में तीन दिन तक यूनिकॉर्न कंपनियों की आगे की राह पर चर्चा
आगरा के होटल अमर विलास में शुरू हुए यूनिकॉर्न और सूनीकॉर्न कंपनी का कान्क्लेव griffin retreat में कंपनियों के आगे की राह और किस तरह से अपने व्यापार को बाजार की मांग को देखते हुए आगे बढ़ाया जाए इस पर अनुभव साझा करने के साथ ही नई तकनीकी जैसे कि एआई सहित अन्य आयामों पर भी चर्चा की जाएगी।