आगरालीक्स…आगरा में कल फिर आ रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ. जेपी नड्डा भी आएंगे. कोठी मीना बाजार मैदान में होगा ये आयोजन. सीएम के आगमन का टाइम टू टाइम कार्यक्रम जारी
आगरा में लगातार दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. आज वह आगरा मेट्रो के शुभारंभ के मौके पर ताजनगरी आए तो वहीं कल सीएम फिर आगरा आ रहे हैं. वह कल सात मार्च को कोठी मीना बाजार में होने जा रहे भाजपा अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन में भाग लेंगे. आगरा पुलिस प्रशासन ने उनके आगमन की तैयारियां पूरी कर ली हैं और उनके आगमन का टाइम टू टाइम कार्यक्रम भी जारी किया है.
ये हैं सीएम के आगमन का कार्यक्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ 11 बजकर 40 मिनट पर राजकीय विमान द्वारा आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर आएंगे. यहां आने के बाद वह खेरिया एयरपोर्ट पर ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे. इसके बाद कार द्वारा खेरिया एयरपोर्ट से कोठी मीना बाजार कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ महान विभुतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे और आगरा की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. दोपहर को पौने दो बजे सीएम योगी आदित्यनाथ कार द्वारा खेरिया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और यहां से राजकीय विमान द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
5,198 करोड़ की 124 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोठी मीना बाजार में होने वाले अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन मौजूद रहेंगे. इस दौरान वह ₹5,198 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे. विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहेंगे.