आगरालीक्स …..आगरा में आज 125 करोड़ की लागत से यूपी के पहले फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया जाएगा। एक छत के नीचे 200 कारोबारी फैक्ट्री लगा सकेंगे और रोजगार मिलेगा, जानें इसके बारे में।
आगरा के फाउंड्री नगर में प्रदेश का पहला फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स प्रस्तावित है। यहां 21500 वर्ग मीटर क्षेत्र में 125 करोड़ की लागत से फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स बनना है। पांच मंजिला फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में 200 कारोबारी अपनी फैक्ट्री लगा सकेंगे।
आज वर्चुअल शिलान्यास
फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स का शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। सुबह 11 बजे शिलान्यास किया जाएगा, पहले नवरात्र में फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास होना था।
ऐसा होगा प्रदेश का पहला फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स
पांच मंजिला बिल्डिंग होगी
भूतल पर सपोर्ट फैसिलिटी एरिया बनेगा
उद्योगों के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग ब्लॉक
हर मंजिल पर एक लाख वर्ग फुट क्षेत्र
200 कारोबारी फैक्ट्री लगा सकेंगे
गारमेंट इंडस्ट्री व्हाइट कैटेगरी में है इसे प्राथमिकता दी जाएगी
क्षेत्रफल के हिसाब से फैक्ट्री का रेट निर्धारित किया जाएगा