Agra News: CNG and PNG rates increased in Agra. know new rates…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में त्योहार से पहले महंगाई की एक और मार. सीएनजी और पीएनजी के रेट बढ़े. जानें अब नये रेट
अगस्त का महीना त्योहार का है, लेकिन त्योहार से पहले ही महंगाई की मार आम आदमी पर जबरदस्त तरीके से पड़ रही है. हाल ही में सरकार द्वारा पैकेड फूड आइटम पर जीएसटी लगाने के कारण लोग पहले से ही परेशान थे कि अब ग्रीन गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाकर आम लोगों को जोर का झटका दिया है. शहर में सीएनजी के दाम 5.29 रुपये प्रति किग्रा बढ़ाए गए हैं तो वहीं पीएनजी के दाम 4 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढाए गए हैं.
अब ये हुए दाम
आगरा में सीएनजी के दाम अभी तक 91.96 रुपये प्रति किग्रा थी जो कि अब 5.29 रूपये प्रति किग्रा बढ़कर 97.25 रूपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं घरेलू पीएनजी के रेट अब तक 52.20 रूपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक थे जो कि अब चार रूपये बढ़कर 56.20 रूपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गए हैं.