आगरालीक्स…Agra News : आगरा में आज से पेट्रोल से महंगी हुई सीएनजी। फिर बढ़े सीएनजी के रेट। जानें नए रेट। ( Agra News : CNG costlier than Petrol in Agra from today#Agra )
आगरा सहित कई शहरों में बुधवार सुबह से सीएनजी के रेट बढ़ा दिए गए हैं। आगरा के साथ ही, लखनऊ, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर में सीएनजी की कीमत 3.75 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए हैं।
सीएनजी की कीमत हुई 97.75 रुपये प्रति किलोग्राम
आगरा में बुधवार से सीएनजी की कीमत प्रति किलोग्राम बढ़कर 97.75 रुपये हो गई है, इससे पहले सीएनजी की कीमत आगरा में 94 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
पेट्रोल से महंगी हुई सीएनजी
आगरा में पेट्रोल की कीमत 94.55 रुपये प्रति लीटर है जबकि सीएनजी की कीमत 97.75 रुपये प्रतिकिलोग्राम हो गई है।