आगरालीक्स…आगरा में बढ़ने लगी सर्दी. तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. शाम छह बजे तक होने लगा अंधेरा. जानें इस समय सूर्योदय और सूर्यास्त का सही समय
आगरा में सर्दी बढ़ने लगी है. रात को और सुबह अच्छी खासी सर्दी महसूस हो रही है. न्यूनतम तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार नवंबर की शुरुआत में ही न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.
दिन होने लगे छोटे, शाम छह बजे हो रहा अंधेरा
सर्दी होने के साथ ही अब दिन छोटे होने लगे हैं. शाम छह बजे ही अंधेरा होने लगता है. वहीं सूर्योदय और सूर्यास्त का टाइम भी बदल गया है. आज शाम को सूर्यास्त जहां 5 बजकर 40 मिनट पर हुआ तो वहीं कल रविवार को सूर्योदय सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर होगा.