Agra News: Complaint against policemen who are illegally extorting money, number issued…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के नये एसएसपी का नया काम. कोई पुलिसकर्मी अवैध धन की उगाही करता है तो इस नंबर पर करें मैसेज या व्हाट्सअप. पहचान रखी जाएगी गुप्त. जानें नंबर
आगरा के नये एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चार्ज संभालते ही अवैध रूप से धन उगाही करने वाले पुसिलकर्मियों पर शिकंसा कसना शुरू कर दिया है. एसएसपी की ओर से एक नंबर जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति पुलिसकर्मी द्वारा की जा रही अवैध धन उगाही के बारे में मैसेज कर या व्हाट्सअप कर इसकी जानकारी दे सकता है. शिकायत करने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाएगा.
एसएसपी द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार पासपोर्ट सत्यापन, एफआईआर, पंजीकरण, विवेचना, चरित्र प्रमाण पत्र, शस्त्र लाइसेंस या अन्य किसी कार्य के लिए यदि कोई पुलिसकर्मी अवैध धन की मांग करता है तो कृपया गोपनीय रूप् से मोबाइल नंबर 9454458046 पर मैसेज या व्हाट्सअप कर सकता है. शिकायत करने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.