आगरालीक्स ….ताजमहल पर वाटर चैनल के किनारे बैठकर यूटयूबर ने रील बनाते समय विदेशी महिला पयर्टक पर किए कमेंट, एएसआई ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए दी तहरीर.

बाबूगप्पी 1 और सुनील कुमार 0702 यूटयूबर की आईडी से एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई। ये दोनों यूटयूबर ताजमहल में वाटर चैनल के किनारे बैठे हुए हैं और विदेशी महिला पर्यटकों को देखकर कमेंट करते नजर आए, विदेशी महिला पर्यटकों की तरफ इशारा करते हुए छींटाकशी की।
मुकदमा दर्ज कराने को दी तहरीर
इस मामले में ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बाबूगप्पी और सुनील कुमार पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पर्यटन थाने में तहरीर दी है।