Agra News: Congress protested against Home Minister Amit Shah in Agra also…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में भी कांग्रेसियों का प्रदर्शन. कलेक्ट्रेट में हंगामा तो पुतला फूंकने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोका…
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न डाॅ. भीमराव आंबेडकर द्वारा की गई टिप्पणी व बयानबाजी को लेकर आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने व्यापक रूप से प्रदर्शन किया. एक ओर जहां कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया तो वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंकना चाहा तो पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.
एनएसयूआई द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आज खंदारी कैंपस पर पुतला फूंकना चाहा लेकिन पुलिस ने पुतला छीना व तीखी झड़प से धक्का मुक्की की और जबरन गिरफ्तारी की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी किए जाने की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी न केवल संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान है, बल्कि देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम ने कहा कि बाबा साहब के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी अस्वीकार्य है. यह न केवल दलित समाज का बल्कि पूरे देश का अपमान है.
वहीं जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा एवं शहर अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर हंगामा किया. जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि दलितों व अन्य उपेक्षितों के लिए एकमात्र इनके भगवान केवल बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर हैं, जिनकी वजह से ही इन वर्गों को अधिकार मिले हैं. तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब आंबेडकर के विरुद्ध बयान देकर अपनी ओछी मानसिकता पेश की है. समस्त कांग्रेसियों ने मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.