Agra News : Constable beat up employee for not giving Ghewar in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में मिठाई की दुकानों पर घेवर बनने लगे हैं, सिपाही घेवर लेने पहुंचा। घेवर न देने पर कर्मचारी को पीटने के आरोप, सिपाही को थाने से अटैच किया।
आगरा के रामबाग चौराहे पर श्री राम पेठा स्टोर है। पेठा स्टोर के संचालक आदित्य खंडेलवाल का आरोप है कि शनिवार रात 10.30 बजे कर्मचारी अमित माथुर, विकास और उनका साथी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान रामबाग चौराहे पर तैनात सिपाही सतेंद्र चौधरी पहुंचे, उन्होंने घेवर देने के लिए कहा लेकिन तब तक घेवर खत्म हो चुका था, एक ग्राहक को कर्मचारी ने घेवर दे दिया था। इसे लेकर विवाद हो गया।
कर्मचारी को पीटने का आरोप
आरोप है कि सिपाही सतेंद्र चौधरी घेवर न दिए जाने से नाराज हो गए, दुकान बंद करने के लिए कहा। कर्मचारी दुकान बंद करने लगे तो बिजली बंद कर दी। कर्मचारियों ने संचालक आदित्य को जानकारी दी,उन्होंने सिपाही का वीडियो बनाने के लिए, कर्मचारी विकास वीडियो बनाने लगा। इस पर सिपाही भड़क गया, आरोप है कि कर्मचारी के साथ मारपीट की और अपने साथ चौकी पर ले गया।
थाने से किया अटैच
आरोप है कि थाने ले जाकर भी पिटाई लगाई। संचालक आदित्य ने थाना प्रभारी को दी, इसके बाद कर्मचारी को छोड़ा गया। थाने का प्रभार देख रहे प्रभु दयाल का मीडिया से कहना है कि सिपाही से कहासुनी का मामला संज्ञान में आया है, सिपाही को थाने से अटैच कर दिया गया है।