Agra News: Constable Line Hazir for beating shop employees for not giving Ghevar in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में घेवर के लिए दुकान पर मारपीट करने वाला सिपाही हुआ लाइन हाजिर..जानिए क्या है विवाद
आगरा के रामबाग चौराहे पर श्री राम पेठा स्टोर पर घेवर खत्म होने को लेकर दुकान में मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पेठा स्टोर के संचालक आदित्य खंडेलवाल का आरोप है कि शनिवार रात 10.30 बजे कर्मचारी अमित माथुर, विकास और उनका साथी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान रामबाग चौराहे पर तैनात सिपाही सतेंद्र चौधरी पहुंचे, उन्होंने घेवर देने के लिए कहा लेकिन तब तक घेवर खत्म हो चुका था, एक ग्राहक को कर्मचारी ने घेवर दे दिया था। इसे लेकर विवाद हो गया।
कर्मचारी को पीटने का आरोप
आरोप है कि सिपाही सतेंद्र चौधरी घेवर न दिए जाने से नाराज हो गए, दुकान बंद करने के लिए कहा। कर्मचारी दुकान बंद करने लगे तो बिजली बंद कर दी। कर्मचारियों ने संचालक आदित्य को जानकारी दी,उन्होंने सिपाही का वीडियो बनाने के लिए, कर्मचारी विकास वीडियो बनाने लगा। इस पर सिपाही भड़क गया, आरोप है कि कर्मचारी के साथ मारपीट की और अपने साथ चौकी पर ले गया। आरोप है कि थाने ले जाकर भी पिटाई लगाई।