आगरालीक्स …Agra News : आगरा में इंजीनियर पति के शादी में मिली कार से पत्नी को न घुमाने पर विवाद, महिला ने पति पर नशीली दवाएं खिलाकर शारीरिक शोषण का लगाया आरोप। ( Agra News : Controversy over Engineer husband not taking his wife for ride in Car#Agra )
आगरा में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के विवाद के मामले पहुंचे। ऐसे ही एक मामले में इंजीनियर युवक की पिछले साल फरवरी में शादी हुई थी, शादी के बाद ही पति पत्नी के बीच में झगड़ा होने लगा। दो महीने पहले पत्नी अपने मायके आ गई, पति ने भी उसे बुलाने के लिए फोन नहीं किया। थाने में शिकायत करने पर मामला परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा। काउंसिलिंग में सामने आया कि इंजीनियर को शादी में कार मिली थी,उसकी पत्नी उससे कार में घुमाने के लिए कहती थी लेकिन वह उसे घुमाने नहीं ले जाता था। कार में अपनी मां को लेकर जाता था इसी को लेकर विवाद हो गया। काउंसिलिंग के बाद पति ने पत्नी को कार में घुमाने के लिए कहा, इससे दोनों के बीच सुलह हो गई।
पति पर लगाए नशीली दवाएं खिलाकर शारीरिक शोषण के आरोप
आगरा की रहने वाली महिला की शादी 2019 में राजस्थान में रहने वाले युवक से हुई है। आरोप है कि शादी के बाद ही पति उसके साथ मारपीट करता था, परेशान होकर कई बार मायके आ गई लेकिन हर बार पति उसे वापस ले गया। आरोप है कि नशीली दवाएं खिलाकर उसका शारीरिक शोषण किया, मारपीट की। महिला थाना प्रभारी का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है, साक्ष्य संकलन के बाद कार्रवाई की जाएगी।