आगरालीक्स… आगरा में अपार्टमेंट के फ्लैट में लेब्राडोर डॉगी को रखने पर विवाद, चार नामजद सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
आगरा के थाना सिकंदरा में गणिपति धाम, कामायनी हॉस्पिटल के पास थाना सिकंदरा की रहने वाली आदेश कुमारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाए हैं कि बुधवार सुबह 10.30 बजे अपने फ्लैट से लेब्राडोर को लेकर निकली, फ्लैट में रहने वाले लोगों ने कहा कि डॉगी यहां नहीं रहेगा। इसे लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि फ्लैट में रहने वाले अन्य लोग उनके फ्लैट में घुस गए और अभद्रता की।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
इस मामले में आदेश कुमारी की तहरीर पर गणिपति अपार्टमेंट में रहने वाले चार नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।