आगरालीक्स …Agra News : आगरा के कान्वेंट स्कूल में बुलिंग में प्रिंसिपल को फटकार,जूते से थूक चटवाने के आरोप में छात्रों के परिजन डॉक्टर दंपती और कारोबारी की काउंसिलिंग। ( Agra News : Counselling of Parents in Bullying case in School Bus in Agra #Agra )
आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र के एक बड़े कान्वेंट स्कूल में तीन फरवरी को यूकेजी में पढ़ने वाले छह साल के पॉश कॉलोनी में रह रहे कारोबारी के बेटे से उसके स्कूल में कक्षा दो में पढ़ रहे आठ साल के डॉक्टर के बेटे ने स्कूल बस में बुलिंग की। आरोप है कि कक्षा दो के छात्र ने जूते पर थूक कर यूकेजी के छात्र से चटवाया, उसके थप्पड़ जड़े कहा कि मम्मी को बताया तो रस्सी पर टांग दूंगा, तलवार से काट कर खून निकाल दूंगा। इससे पहले स्कूल के बाशरूम में भी उसे बंद कर दिया था तब आया ने बाहर निकाला था। इसके बाद से यूकेजी के छात्र ने स्कूल जाने से मना कर दिया था डरा सहमा रहने लगा था और बुखार भी आ रहा था। डॉक्टर की काउंसिलिंग में मामला सामने आया था।
दोनों के माता पिता और स्कूल के प्रिंसिपल की काउंसिलिंग
इस मामले में लोहामंडी के एसीपी मयंक तिवारी ने शनिवार को यूकेजी के छात्र और दूसरी कक्षा के छात्र के माता पिता को बुलाया, दूसरी कक्षा के छात्र के डॉक्टर माता पिता भी हैरान थे क्योंकि उनका बेटा पढ़ाई के साथ ही अन्य गतिविधियों में अव्वल रहता है उसकी कोई शिकायत अभी तक नहीं आई है। वहीं, यूकेजी के छात्र के माता पिता का कहना था कि जैसा उनके बेटे के साथ हुआ है ऐसा किसी और के साथ ना हो इसके लिए दूसरी कक्षा के छात्र को स्कूल से टर्मिनेट कर दिया जाए।
प्रिंसिपल को लगाई फटकार
इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल से भी सवाल जवाब किए गए। उन्होंने जवाब दिया कि बस की आया को निकाल दिया था इस पर उनसे स्कूल में बच्चों पर निगरानी रखने के बारे में पूछा गया और हिदायत दी गई है इस तरह की घटना दोबारा ना हो पीड़ित छात्र की काउंसिलिंग कराई जाए जिससे वह स्कूल जाने लगे।