Priyanka Gandhi arrived at the Parliament with a bag containing
Agra News : Courier Company employee arrested for 45 Kg silver theft #agra
आगरालीक्स …..आगरा से करीब 45 किलो चांदी कोरियर से भेजी गई, चांदी रास्ते में चोरी हो गई। दो अरेस्ट, इस तरह खुला मामला।
आगरा के नमक की मंडी से सराफा कारोबारी देश भर में चांदी की सप्लाई करते हैं। 20 अगस्त को नमक की मंडी से कूरिया कंपनी से चांदी भेजने के लिए कोरियर बुक किया। रास्ते में 45 किलो चांदी चोरी हो गई। इस मामले में थाना हरीपर्वत पुलिस ने जांच शुरू की।
कर्मचारियों ने की थी चोरी, घर पर मिली चांदी
पुलिस ने कोरियर कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की, इससे मामला खुल गया। कोरियर कंपनी के कर्मचारियों ने ही चांदी चोरी की थी, चांदी चोरी करने के बाद कर्मचारियों ने अपने घर पर रख ली। चांदी की कीमत करीब 32 लाख बताई जा रही है।
पुलिस ने दो कर्मचारियों को किया अरेस्ट
पुलिस ने चांदी चोरी करने के मामले में मुरैना निवासी शिव ओम और हरियाणा निवासी माही को अरेस्ट किया है। इनके पास से चोरी हुई चांदी बरामद कर ली है।