आगरालीक्स…आगरा में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और बाद में हत्या करने वाले को मिली फांसी की सजा. वीभत्स घटना को दिया था अंजाम….
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आगरा में सात साल की बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म और बाद में हत्या करने वलो आरोपी को कोर्ट ने आज फांसी की सजा सुनाई है. पॉक्सो कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की ओर से पेश किए गए साक्ष्यों और गवाओं के बयान के आधार पर बच्ची के दुष्कर्म और हत्या के आरोपी राजवीर को दोषी पाया और उसे फांसी की सजा सुनाई. सजा सुनाने के दौरान आरोपी राजवीर कोर्ट में मौजूद था.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>वीभत्स घटना को दिया था अंजाम
घटना पिछले साल दिसंबर की है. घर से निकली सात साल की बच्ची अचानक लापता हो गई थी. बाद में परिजनों को उसका शव एक कूड़े के ढेर में पड़ा मिला था. बच्ची को पानी में डुबाने के बाद उसका सिर पत्थर से कुचला गया था. शव को फेंकने के बाद आरोपी राजवीर गायब हो गया था लेकिन पुलिस ने चार घंटे तक चली जांच और तलाशी में आरोपी राजवीर को अरेसट कर लिया था.