आगरालीक्स…आगरा में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर गौ सेवा की.गायों को हरा चारा, हरी सब्जी, चना दाल और गुड़ खिलाया….हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया
भारत विकास परिषद् ‘नवज्योति’ शाखा की ओर से हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन गौशाला में शनिवार को संस्था के पदाधिकारियो ने गौ सेवा और हनुमान चालीसा का पाठ कराया। सेवा कार्य की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, ब्रजप्रांत पदाधिकारी केशव दत्त गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल और सीए विवेक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर की। सर्वप्रथम गौ माता की पूजा के उपरांत चोकर, हरा चारा, हरी सब्जी, चना दाल, गुड़ आदि खिलाकर नए सत्र का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात मंदिर में पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
अध्यक्ष सीए दीपिका मित्तल ने गाय के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व को बताते हुए गाय से दैनिक जीवन में प्राप्त किए जाने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। गौ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए गाय से जैविक उत्पाद जैसे गौ धूपबत्ती, फिनायल और जैविक उर्वरक के उत्पादकों को बढ़ाने को प्रेरित किया। सचिव अनिल अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संरक्षक संजीव अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, श्रीनाथ गुप्ता, डॉ अमित सिंघल के साथ कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र गर्ग, अनीता गर्ग, अनुपम मित्तल, राधिका मित्तल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में नितिन अग्रवाल, रजनीश गुप्ता , संजय गुप्ता, गौरव बंसल, शेखर अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में नीरज जैन, सचिन जैन, पवन बंसल, कंचन बंसल,दीपांशु जैन, दीपक भार्गव, भावना भार्गव, अशोक आदि मौजूद रहे।