3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News : Cow shade in Shahdara for 1000 cow#Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में गौशाला के लिए खाली पड़ी जमीन पर बिल्डर ने अपना रास्ता बना दिया। नगर निगम कराएगा बाउंड्रीवॉल। ( Agra News : Cow shade in Shahdara for 1000 cow#Agra)
शहादरा में नगर निगम एक हजार गौवंश की क्षमता वाली गौशाला बना रहा है। इसका कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जल्द ही नगर निगम द्वारा इस गौशाला को विधिवत चालू कर दिया जाएगा। गौशाला के आसपास खाली पड़ी भूमि पर छलेसर में प्लाटिंग कर रहे बिल्डरों के द्वारा अवैध रुप से कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। गौशाला के पास ही खाली पड़ी सरकारी भूमि पर एक निजी बिल्डर ने सड़क बना दी है।
इसकी जानकारी पर सहायक नगर अधिकारी राजस्व निरीक्षक वैभव यादव के साथ मौके पर पहुंचे। वहां कार्य कर रहे मजदूरों को कार्य बंद करने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि यदि उन्होंने पुनः सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य किया तो उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने राजस्व निरीक्षक को निकाले जा रहे रास्ते को बंद कर वहां पर बाउंड्रीवाल बनाने के भी निर्देश दिये।