Agra News: Crowds of people gathered at railway stations, bus stands to go home on Holi…#agranews
आगरालीक्स…होली पर घर जाने की जल्दी. बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़. स्लिपर कोचेस भी बने जनरल…
होली पर जल्दी घर जाने के लिए लोगों की भीड़ इस समय स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक सभी जगह है. बसों के इंतजार के लिए लोग बस स्टैंड ही नहीं बल्कि चौराहों पर खड़े हुए दिखाई दिए. इधर रेलवे स्टेशनों पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लगी रही. जो भी ट्रेन आ और जा रही थी वह फुल ही चल रही थीं. यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि स्लिपर कोच भी यात्रियों से भरे हुए थे और वह जनरल बोगी की तरह लग रहे थे. यहां तक कि कई लोग एसी कोचेस में भी सफर करने के लिए घुस गए.
तीन दिन से आगरा के आईएसबीटी, ईदगाह बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. रविवार से सभी की छुट्टियां हो गई हैं ऐसे में सभी लोग होली का त्योहार मनाने के लिए अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं. ट्रेनों में सीट कंफर्म न होने के कारण लोग जनरल बोगी में ही सफर कर रहे हैं और रिजर्वेशन बोगियों में भी भीड़ लगी हुई है. मंगलवार को भी लोगों की भीड़ ऐसी ही स्टेशनों पर दिखाई दी.