आगरालीक्स…आगरा के बाजारों में करवाचौथ और दिवाली की शॉपिंग को लेकर ग्राहकों की चहलकदमी शुरू. बाजार भी सजने लगे…
आगरा के बाजारों मे करवाचौथ और दिवाली की शॉपिंग को लेकर ग्राहकों की चहलकदमी शरू हो गई है. आज संडे को बाजारों में अच्छी रौनक देखने को मिली है. नए ग्राहक भी बाजार में आए हैं. इनके अलावा कुछ लोग शादियों की खरीदारी भी कर रहे हैं. फेस्टिवल सीजन को लेकर आगरा के शोरूमों में नई कलेक्शन भी आ चुकी है. कई जगह आफर भी दिएजा रहे हैं तो कुछ देने की तैयारी में हैं.
गारमेंट्स रिटेल से जड़े कारोबारियों का कहना है कि पहले के मुकाबले खरीदारी बढ़ी है. फेस्टिव सीजन को लेकर फिलहाल करवाचौथ की शॉपिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.साड़ियों की दुकानों और उपहारों की दुकानों पर लोग पहुंच रहे हैं. वहीं इसके बाद अहोई अष्टमी पर बच्चों के लिए भी खरीदारी शुरू हो गई है.