Agra News: Day temperature has reached 6 degree Celsius above normal in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में गर्मी की शुरुआत. दिन में तापमान अभी से सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंचा. जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. दिन में निकल रही तेज धूप में अब ज्यादा देर तक ठहरा नहीं जा रहा है. धूप अब चुभने लगी है. घरों में पंखें अब दिन और रात के समय भी चल रहे हैं. तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और दिन का तापमान अभी से सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तक अधिक चल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह तक तापमान लगभग एक जैसा रहेगा. इसके बाद रात के तापमान में भी अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.