आगरालीक्स…आगरा पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी कोर्ट हुआ शुरू. कब्जे, संपत्ति, झगड़े, खरंजे के विवाद में जानिए किस दिन कौन अधिकारी करेगा सुनवाई
आगरा पुलिस कमिश्नरेट में आज से डीसीपी कोर्ट शुरू हो गई है. कलक्ट्रेट स्थित पुलिस कार्यालय में दो डीसीपी कोर्ट बनाई गई हैं. इसमें एक डीसीपी नगर जोन की कोर्ट संख्या 2 है तो वहीं दूसरी डीसीपी पश्चिम जोन की कोर्ट संख्या 3 है. इस संकबंध में पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने भी पूरी जानकारी दी. उन्होंने अधिकारी का कार्यक्षेत्र, कोर्ट का स्थान, समय और दिन के साथ लिंग अधिकारी भी तय कर दिया है. कब्जे, संपत्ति, झगड़े, खरंजे सहित कई विवादों के लिए किस दिन कौन अधिकारी कोर्ट में सुनवाई करेगा इसकी भी सूची जारी कर दी गई है. सुनवाई की प्रक्रिया एसीएम कोर्ट की तरह ही होगी जिसमें दोनों पक्षों को सुना जाएगा.
कब्जे और संपत्ति कुर्क की सुनवाई ये अधिकारी करेंगे
पुलिस उपायुक्त नगर और पश्चिमी जोन कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीसीपी कोर्ट में नगर और पिश्चम जोन कमिश्नरेट की सोमवार, बुधवार और शुक्रवार दोपहर एक बजे से सुनवाई होंगे. इन्हें कब्जे और संपत्ति कुर्क की सुनवाई का अधिकार दिया गया है. पुलिस उपायुक्त नगर जोन के लिंक अधिकारी उपायुक्त पूर्वी जोन रहेंगे तो वहीं पश्चिमी जोन के उपायुक्त नगर जोन रहेंगे.
पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन बमरौली कटारा स्थित कोर्ट में सुनवाई करेंगे. दिन, समय और अधिकार नगर और पश्चिमी जोन की तरह रहेंगे. लिंक अधिकारी उपायुक्त पश्चिमी जोन को बनाया गया है.
नाली—खडंजा व अन्य विवाद ये अधिकारी सुनेंगे
अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल अवकाश को छोड़कर हर दिन शाम चार बजे से सुनवाई करेंगे. उनका कोर्ट पुलिस लाइन में होगा और उनके कार्य क्षेत्र में पब्लिक न्यूसेंस यानी नाली खउंजा, डैक बजाने आदि के मामले आएंगे. उनके लिंक अधिकारी अपर पुलिस उपायुक्त यातायात रहेंगे.