आगरालीक्स…आगरा में मिली युवती की लाश, मुंह से निकल रहे थे झाग. युवक ने भी खाया जहर. हालत गंभीर…दोनों ने साथ जहर खाया या खिलाया गया…पुलिस कर रही जांच
आगरा के किरावली में आज एक युवती की लाश मिली है. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. वहीं एक युवक की भी जहर खाने से हालत बिगड़ी हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती ने जहर खा लिया है लेकिन यहां एक युवक भी मिला हे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है मामला
थाना किरावली पुलिस को आज शाम को सूचना मिली कि मलिकपुर गांव के पास जंगलों में सरसा जाने वाली नहर की पटरी पर एक युवती को जहर देकर मारा गया है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां युवती का शव मिला. उसके मुंह से झाग निकल रहे थे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वही पूछताछ में पता चला कि 21 साल के बलदाऊ पुत्र बलराम ने भी जहर खा लिया है. उसे उपचार के लिए निजी अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. दोनेां ने एक साथ जहर खाया या उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की गई, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.