आगरालीक्स…आगरा में चार दिन से लापता व्यापारी की हत्या. इस हाल में मिला शव
आगरा में चार दिन से लापता व्यापारी का शव तीन दिन पहले एत्मादपुर क्षेत्र में पड़ा मिला था. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया था. मंगलवार को परिजन यहां शिनाख्त करने पहुंचे. पहचान होने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई है.
ये है मामला
आगरा के कालिंदी विहार ट्रांस यमुना कॉलोनी में 52 साल के विनोद कुमार गुप्ता रहते थे, उनका आर्टिफिशियल चांदी की पायल के ट्रेडिंग का काम है. पत्नी बबीता ने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई को रात 8.30 बजे विनोद कुमार गुप्ता के मोबाइल पर फोन आया, उन्होंने कहा कि अभी 10 मिनट में आ रहा हूं, यह कहकर घर से चले गए.

मोबाइल बंद, नहीं लगा पता
काफी देर तक घर न लौटने पर पत्नी बबीता ने उनके मोबाइल पर कॉल की लेकिन एक घंटी जाने के बाद मोबाइल स्विच आफ हो गया. परिचितों और रिश्तेदारी में भी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला है.
अनहोनी की आशंका
पत्नी बबीता ने चार दिन से पति विनोद कुमार गुप्ता का पता न चलने पर अनहोनी की आशंका जताई और इस संबंध में थाना ट्रांस यमुना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर व्यापारी की तलाश में जुटी थी. इसी बीच तीन दिन पहले पुलिस को एत्मादपुर थाना क्षेत्र में एक शव पड़ा मिला था. पुलिस ने इसे मोर्चरी में रखवा दिया था. मंगलवार को व्यापारी के परिजन शिनाख्त करने के लिए मोर्चरी पहुंचे तो यहां शव की शिनाख्त लापता व्यापारी विनोद कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.