आगरालीक्स…कमला नगर में घर के अंदर मिला युवक का शव. विदेश में रहने वाला भाई लगातार कर रहा था फोन…
आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र में एक बंद घर में युवक का शव मिला है. युवक यहां अकेला रहता था और बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था. पौलेंड से उसका भाई लगातार उसे फोन कर रहा था लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था. इस पर भाई ने परिचित को वहां भेजा. दरवाजा न खुलने पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवक का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में युवक रहता है, वह दरवाजा नहीं खोल रहा है. इस पर कमला नगर पुलिस ई ब्लॉक में स्थित घर पर पहुंची. यह घर निखिल गुप्ता उर्फ बिट्टू पुत्र अजीकेश गुप्ता का घर है. निखिल के चाचा सर्वेश गुप्ता ने बताया कि निखिल मानसिक रूप से अस्वस्थ है और वह घर पर अकेला रहता है. पौलेंड से उसका भाई फोन कर रहा है लेकिन निखिल फोन नहीं उठा रहा है. जब वो यहां पहुंचे तो गेट खटखटाने पर भी अंदर से कोई रिस्पांस नहीं आया है. इस पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर कमरे में निखिल का शव पड़ा हुआ था.
पुलिस के अनुसार शव केई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. चाचा के अनुसार निखिल तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. इसका एक भाई असम में पत्रकार है और दूसरा पौलेंड में रहता है.