Agra News: Congress protested against Home Minister Amit Shah in
Agra News: Death of a foreign tourist in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में विदेशी पर्यटक की मौत. होटल के बाथरूम में पड़े मिले थे बेहोश
आगरा एक ताइवन पर्यटक की मौत हो गई है. मौत होटल के कमरे में हुई जहां बाथरूम के पास उनकी लाश मिली. वह अपने एक मित्र के साथ आगरा भ्रमण पर आए थे. बुधवार को सिकंदरा स्मारक का दीदार करने गए थे जहां उनकी तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें पास के रेनबो अस्पताल में ले जाया गया जहां से वे प्राथमिक उपचार के बाद होटल चले गए थे.
होटल के बाथरूम में गिरकर मौत
बताया जाता है कि चिकित्सकों ने उन्हें एडमिट करने की सलाह दी थी लेकिन वो होटल वापस चले गए. रात में होटल में ही आराम किया. सुबह जब होटल स्टाफ के लोग उनके कमरे मे ंपहुंचे और दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. इस पर दरवाजा को धक्का देकर खोला गया तो अंदर वो बेहोशी की हालत में मिले. यहां से उन्हें अस्प्ताल ले जाया गया लेकिन यहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.