Agra News: Deep Malika decorated in Khatu Shyam Temple of Agra. Shyam Baba appeared in blue color…#agranews
आगरालीक्स….आगरा के खाटू श्याम मंदिर में सजी दीप मालिका. नील वर्ण में दिए नील वर्ण में दिए श्याम बाबा ने दर्शन. दीपावली पर 1100 दीपकों से होगा मंदिर परिसर में दीपदान
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>नीले घाेड़े पर सवार श्याम बाबा ने नील पुष्पों से सज्जित होकर नरक चतुर्दशी पर भक्तों को दर्शन दिए। जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में बुधवार को नरक चतुर्दशी के अवसर पर श्याम बाबा का विशेष श्रंगार किया गया। स्वर्ण मुकुट- कुंडल और आभूषण संग नील पुष्पों से श्रंगारित कलयुग के भगवान ने दर्शन दिए। नरक चतुर्दशी श्रंगार− पोशाक की यजमान लतिका अग्रवाल थीं। मंदिर परिसर दीपदान से जगमगा रहा था। दीपदान सेवा अमित गोयल की ओर से रही। आकर्षक विद्य़त सज्जा की सेवा अंशु मित्तल की ओर से थी।
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार 31 अक्टूबर को दीपावली पर 1100 दीपकों जगमग किये जाएंगे। इसके अलावा भक्त दीपमालिकाएं सजाएंगे। दीपावली से ही मंदिर का समय शील काल के अनुसार हो जाएगा। 2 नवंबर को मंदिर परिसर स्थित एसी हॉल में अन्नकूट महोत्सव आयोजित होगा।