आगरालीक्स…आगरा के राजा की मंडी चौराहा का कट खोलने की मांग. व्यापारी बोले—चौराहे के दोनों ओर के दुकानदार परेशान. दीवाली भी गई सूनी…कमिश्नरेट जाएंगे व्यापारी. ये हैं मांग
आगरा व्यापार मंडल कें पदाधिकारी एवं राजामंडी बाजार व शहीद भगतसिंह द्वार नूरी गेट के व्यापारी गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे कमिश्नरेट में डीसीपी ट्रैफिक अनिषेक अग्रवाल को ज्ञापन देंगे. राजा की मंडी चौराहे के कट को बंद करने से व्यापारियों में आक्रोश है और वो कट को खुलवाने के लिये मांग कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि दोनों ओर के दुकानदारों का कारोबार चौपट हो रहा है. दीवाली भी सूनी रही.
ये बताई समस्याएं
1- टूरिस्टों को पेठा खरीदने नूरी गेट आने पर हो रही हैं परेशानी लंबा रास्ता तय करके आना पड़ता है.
2–लेडी लायल अस्पताल आने वाली महिला गर्भवतीयो को भी कट बंद होने से घूम कर पैदल आने में असुविधा और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
3– राजामंडी बाजार से खरीददारी करने आने वाली महिलाओं और पुरूषों को कट के बंद होने से हो रही है तकलीफ. कई बार ट्रैफिक पुलिस के आला अफसरों से शिकायत कर चुके है, पर हल नही निकला.