आगरालीक्स…आगरा में विपिन सचदेवा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, खूब बही भक्ति गंगा. धूमधाम के साथ मनाया होली उत्सव…
शिव की भक्ति और श्याम सलोने की मस्ती। होली के रंग और भजनों के रूप में भक्ति की बहती गंगा। सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक विपिन सचदेवा के भजनों पर श्रद्धालु भक्ति भाव में ऐसे डूबे कि हर तरफ उत्साह और उमंग के रंग बिखरे नजर आए। कुछ ऐसा ही नजारा था जयपुर हाउस आवासीय वेलफैयर सोसायटी द्वारा रामलीला पार्क में आयोजित होली उत्सव, भजन संध्या व सहभोज कार्यक्रम का। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अतिथियों का स्वागत सोसायटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सामा, महासचिव मुकुल गर्ग, कोषाध्यक्ष गिर्राज बंसल, कार्यक्रम संयोजक रंजीत सामा ने माला पहनाकर किया। विध्नविनाशक गणपति व विद्या की देवी सरस्वती को नमन करते हुए विपिन सचदेवा ने जैसे ही भक्ति से स्वर छेड़े, हर तरफ सियाराम के जयकारे गूंजने लगे। मंगल भवन अमंगल हारी… रामायण की चौपाईयां, पार होगा वहीं जिसे पकड़ेगा राम…, श्याम तुझे मिलने का सत्संग ही बहाना है…, शिव जोगी मतवाला मेरा शिव जोगी…, छम छम नाचे देखो श्याम सलोना…, रामजी की निकली सवारी…, जैसे गीतों पर हर भक्त भक्ति में झूमता नजर आया। वहीं सुजाता शर्मा ने अपने गीतों (होली आई रे कन्हाई, रंग छलके सुनादे जरा बांसुरी…, सुन ले वृषभान की छोरी…, होली खेल रहे नंदलाल मथुरा की कुंज गली में…) से होली के रंग बिखेरे तो हर तरफ भक्तिमय मस्ती छा गई। इस अवसर पर सोसायटी के हर्ष सलूजा, आयुष उपाध्याय, सरजू बंसल, सुमित ढल, जयरामदास, नवल किशोर अग्रवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विपिन सचेदाव की परिचय अरविन्द शर्मा ने दिया। संचालन अनिल वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक रंजीत सामा ने दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक विजय शिवहरे, डॉ. धर्मपाल सिंह, आरएसएस के प्रांत प्रचारक धर्मेन्द्र जी व संस्कार भारती के संरक्षक बांकेलाल जी अश्फाक शैफी, श्याम भदौरिया, प्रसान्त पोनिया, रेनू गुप्ता, पूरन डाबर, जय अग्रवाल, अतुल गुप्ता, संजय गोयल, शलभ शर्मा, केके पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, प्रमोद वर्मा, नीरज जैन, राकेश चौहान, डॉ. वीडी अग्रवाल, क्षमा जैन, सीताराम छावड़ा, विपिन सोलंकी, दिनेश बाबू शर्मा, अशोक कुमार गर्ग, शिवकुमार अग्रवाल, बालकृष्ण सचदेवा, राजकुमार जैन, सुनील जैन, बसंत गुप्ता, मयंक जैन, गौरव गर्ग, आशीष गर्ग, कृष्ण बंसल, संजय बंसल, भृगु शर्मा, राहुल पटेल, मयंक सचदेवा, प्रशांत बंसल, संजय साहनी, भरत, ओपी रंजन, आदित्य अग्रवाल, संजय जोगेन्द्र लूथरा, सूर्य बंसल, अंकित गर्ग, प्रवीन महाजन, राजेन्द्र बत्रा, अखिल गोयल, डॉ. ब्रजेश रावत, अशोक अरोरा, घनश्याम, राकेश छावड़ा।