Agra News: Devotees played toffee Holi today in Falguni Festival at Khatu Shyam Temple…#agranews
आगरालीक्स…टॉफी चॉकलेट की पोशाक से सजे खाटू नरेश. जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुनी महोत्सव में आज भक्तों ने खेली टॉफी की होली
टॉफी और चॉकलेट की पोशाक से सजे खाटू नरेश का दरबार आज भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। दस दिवसीय फाल्गुन महोत्सव व स्थापना दिवस के तहत आज भक्तों संग खाटू नरेश ने टॉफी व चॉकलेट की होली खेली। भक्तों को प्रसाद के रूप में टॉफी व चॉकलेट वितरित की गईं।
फाल्गुनी महोत्सव में मंदिर परिसर में सतरंगी रोशनी कर विशेष साज सज्जा की गई है। प्रातः से ही मंदिर में श्याम बाबा के दर्शनों को भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। संध्या काल में प्रतिदिन भजन संध्या में सैकड़ों भक्त शामिल हो रहे हैं। आज टॉफी व चॉकलेट से सजे श्याम बाबा के दरबार में हजारों भक्तों ने दर्शन किए।
भजन संध्या में शामिल होकर झूमते नाचते भक्तजन मंदिर में बैठकर घंटों श्याम बाबा की मनोहर छवि को निहारते नजर आए। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि 1 मार्च को मंदिर परिसर में लट्ठमार होली व गोपी बधाई महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शयन आरती के साथ सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, सुनीता मित्तल, अरुणा मित्तल, सीमा अग्रवाल, प्रीति बंसल, अनीता अग्रवाल, रुक्मिन अग्रवाल, रिंकी गुप्ता, नेहा गोयल, साधना अग्रवाल आदि उपस्थित थे।