Agra News: DIG stamp suspended for visiting Thailand and Nepal without permission…#agranews
आगरालीक्स…बिना अनुमति के थाईलैंड और नेपाल घूमने गए डीआईजी स्टांप निलंबित. 31 दिसंबर को होना है रिटायर…
शासन से बिना अनुमति लिए थाईलैंड और नेपाल ट्रिप पर गए डीआईजी स्टांप राम अकबाल सिंह को निलंबित कर दिय गया है. उनके निलंबन का आदेश स्टांप एवं निबंधन विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने जारी किया है. डीआईजी स्टांप इसी महीने 31 दिसंबर को रिटायर्ड होने वाले हैं.
प्रमुख सचिव ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया है और निलंबन अवधि में उन्हें मुख्यालय प्रयागराज से संबद्ध किया गया है. उनके स्थान पर अभी किसी की नियुतिक्त नहीं की गई है. डीआईजी स्टांप का कार्यालय खाली पड़ा हुआ है.
बताया जाता है कि राम अकबाल सिंह शासन से बिना अनुमति लिए थाईलैंड और नेपाल ट्रिप पर चले गए और कई दिन गुजार कर आए. उनके टूर की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आ गई थीं. वरिष्ठ अधिकारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इस मामले में अगस्त 2024 में डीआईजी स्टांप को हटा दिया. इस कार्रवाई के खिलाफ वह हाईकोर्ट चले गए थे जहां से उन्हें स्टे मिल गया. चार महीने से उनके खिलाफ जांच चल रही थी.
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की ओर से शासन को इस संबंध में शिकायत भेजी गई थी जिसमें उन्होंने डीआईजी स्टांप के सरकारी सेवक आचरण नियमावली उल्लंघन पर कड़ी आपत्ति की थी और जांच में सहयोग नहीं करने और पासपोर्ट जमा नहीं करने पर अब कार्रवाई की गई है. शासन ने डीआईजी स्टांप को सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लंघन का दोषी माना. प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने डीआईजी स्टांप को निलंबित कर दिया.