आगरालीक्स….भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया की सजा पर रोक. जिला कोर्ट ने दी बड़ी राहत. बोले कठेरिया — सत्यमेव जयते
आगरा में 5 अगस्त को एमपी/एमएलए कोर्ट द्वारा 12 साल पुराने टोरंट पावर के अधिकारी से मारपीट और बलवा करने के मामले दो साल की सजा पाने वो इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. रामशंकर कठेरिया ने एमपी/एमएलए कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दाखिल की थी जिस पर जिला कोर्ट ने उनकी दो साल की सजा पर रोक लगा दी है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी. इधर सजा पर रोक लगने से अब उनकी सदस्यता खत्म् नहीं होगी और सांसदी जाने से खतरना भी टल गया है.

सोमवार को सांसद ने जिला कोर्ट से बाहर आने के बाद कहा कि मुझे अपील करने का अधिकार है, इसलिए आज जिला कोर्ट में अपील दायर की, मुझे पता था कि कोर्ट से न्याय मिलेगा. सोमवार को अपील दायर करने के बाद उन्होंने कहा कि टोरंट के बिल से परेशान एक महिला सुसाइड करने जा रही थी. उसकी परिस्थिति को देखते हुए मैंने उसकी मदद की. टोरंट ने बिल ठीक कर दिया था, लेकिन उस समय भाजपा विरोधी सरकार थी और राजनीतिक साजिश के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज करया गया था. अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि आज उन्होंने जिला कोर्ट में अपील दायर की, जहां से उन्हें न्याय मिला है.
