Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Agra News : District fencing and football winners were awarded…#agra
आगरालीक्स…फुटबॉल के फाइनल में आर्मी स्कूल ने स्टेडियम को हराया, टाईब्रेकर से हुआ फैसला, तलवारबाजी में भी रोमांचक मुकाबले
आगरा में एकलव्य स्टेडियम में चल रही जिलास्तरीय तलवारबाजी व फुटबॉल प्रतियोगिताओं का बुधवार को समापन हुआ।
तलवारबाजी में ईपी ईवेंट में जश चौधरी, राघव शर्मा, यथार्थ, शौर्य ने स्वर्ण पदक, निखिल, राजकुमार, वीर सिंह, पीयूष, अरमान ने रजत पदक जीते। फॉइल ईवेंट में ध्रुव प्रजापति, अभिषेक सोनी, प्रियांशु, आदित्य, अभिषेक गौतम ने स्वर्ण पदक, पुनीत, प्रिंस, साहिल, अनुराग, रितेश ने रजत पदक जीते। प्रतियोगिता कोच सुमन सिंह के संयोजन में खेली गई।
फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल स्टेडियम एकादश और आर्मी स्कूल मध्य खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर थीं। निर्णय के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। टाईब्रेकर में आर्मी स्कूल ने 5-4 से जीत दर्ज कर खिताब जीता।