आगरालीक्स… आगरा में राधा स्वामी सत्संग सभा, दयालबाग और पुलिस प्रशासन की दो घंटे बैठक चली, ये निर्णय लिया गया। 10 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा करने पर सत्संग सभा पर 99 करोड़ का जुर्माना।
आगरा में 48 घंटे तक पुलिस प्रशासन और राधा स्वामी सत्संग सभा आमने सामने रही। पुलिस प्रशासन की टीम रास्ते में लगे गेटों को ध्वस्त करने पहुंची तो राधा स्वामी सत्संग सभा ने विरोध किया, गेट दोबारा खड़ा कर दिया। पुलिस रविवार को दोबारा गेट तोड़ने गई तो टकराव हो गया। पत्थर फेंकने के साथ ही लाठी डंडे चले, इससे पुलिस व प्रशासन के कर्मचारी घायल हो गए।
रात 10 बजे तक चली बैठक
इस मामले में सदर तहसील में पुलिस प्रशासन व राधा स्वामी सत्संग सभा के पदाधिकारियों के बीच रविवार रात आठ से 10 बजे तक बैठक चली। सत्संग सभा की तरफ से पक्ष रखा गया कि जिस रास्ते पर गेट लगा है वह सत्संग सभा के नाम दर्ज है। तहसीलदार ने तर्क दिया कि नाम दर्ज का आदेश त्रुटि सुधार के लिए हुआ था। राजस्व अभिलेख में सड़क दर्ज है, 1965 बंदोबस्त सजरा में सड़क दर्ज है, सड़क किसी संस्था या व्यक्ति नहीं हो सकती है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रचलित रास्ते को बंद करने पर कार्रवाई का अधिकार तहसीलदार के पास है।
24 घंटे का दिया समय
इस पूरे मामले में एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रास्तों पर अवैध कब्जे ध्वस्त किए जाएंगे, दोबारा कार्रवाई की जाएगी।
ये है कहना
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी का कहना है कि दयालबाग मामले में पहले जांच एडीएम स्तर से कराई गई थी अब इसकी जांच एडीएम स्तर के अधिकारी से कराई जा रही है। कानून व्यवस्था को किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।