आगरालीक्स …Agra News : आगरा में खुला जिला नशा मुक्ति केंद्र, निशुल्क मिलेगा इलाज। ( Agra News : Distt Drug De Addiction Center in Agra #Agra )
मद्यनिषेध अधिकारी के अनुसार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा जनपद आगरा में जिला नशा मुक्ति केंद्र को प्रशासन द्वारा जनपद वासियों के इलाज के लिए निशुल्क भवन उपलब्ध कराया जाना था। जो कि वर्तमान में संस्था सामूहिक उत्थान समिति द्वारा ग्राम नगला कली शमशाबाद रोड जनपद आगरा में किराए की बिल्डिंग में जिला नशा मुक्ति केंद्र संचालित किया जा रहा था। वर्तमान में जिलाधिकारीअरविन्द मल्लअप्पा बंगारी द्वारा ग्राम नौबरी, विकास खण्ड बरौली अहीर आगरा में स्थित गाटा संख्या 251 रकबा 0.380 पर अवस्थित सरकारी भवन जिला नशा मुक्ति केंद्र को निःशुल्क संचालन के लिए आवंटित किया गया है। जनपदवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने किसी संबंधित व्यक्ति को नौबरी में जिला नशा मुक्ति केंद्र में निःशुल्क इलाज करा सकते हैं।