Agra News: Divisional commissioner gave strict orders for transfer of petha units and transport agencies…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पेठा इकाइयों और ट्रांसपोर्ट कारोबार को शिफ्ट करने पर सख्त आदेश. 15 साल पुराने वाहन सीज करने और प्रदूषण व कूड़ा निस्तारण पर भी मंडलायुक्त ने दिखाई सख्ती
मंडलायुक्त और टीटीजैड प्राधिकरण आगरा अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार ताज ट्रैपेजियम जोन प्रदूषण प्राधिकरण की 59वीं बैठक संपन्न हुई. मंडलायुक्त ने बैठक में पेठा इकाइयों, यमुना किनारा स्थित ट्रांसपोर्ट कारोबार को शिफ्ट करने के सख्त निर्देश दिए तो वहीं 15 साल पुराने वालों को सीज करने और नये रजिस्ट्रेशन न करने और उन्हें नये रजिस्ट्रेशन न देने के आदेश संबंधित विभागों को दिए. इसके अलावा उन्होंने कूड़ा निस्तारण, प्रदूषण को लेकर भी सख्ती दिखाई.
बैठक में सर्वप्रथम प्राधिकरण की गत् 58वीं बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई तथा उसकी अनुपालन आख्या की समीक्षा की। बैठक में आयुक्त ने विभिन्न विभागों की टीटीजैड के अन्तर्गत कृत कार्यवाही की समीक्षा करते हुए मण्डल के समस्त नगर-निगम, नगर पालिका/परिषद/नगर पंचायतों में प्लास्टिक/ पॉलीथिन के निस्तारण के सम्बन्ध में रिपोर्ट की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि उक्त के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है, नगर निगम, आगरा में उक्त के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के विवरण में बताया गया कि नवम्बर 2022 में 288 किग्रा. पॉलीथीन जब्त कर रू0 294500, दिसम्बर 2022 में 799 किग्रा. जब्ती सहित रू0 556340 तथा जनवरी 2023 कुल 545 किग्रा. पॉलीथीन जब्त की गई व रू0 58500 का जुर्माना प्राप्त किया गया। नगर निगम, फिरोजाबाद ने अवगत कराया कि नगर निगम, फिरोजाबाद सीमान्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबन्धित है, जिसके अन्तर्गत निगम द्वारा नगरीय क्षेत्र में कुल 10401.453 किग्रा. पालीथीन व थर्माकॉल से बनी सामग्री जब्त की गई तथा रू0 2153900 का जुर्माना वसूला गया।
ये दिए आदेश
मंडलायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी कूड़ा जलाये जाने पर कार्यवाही करने को निर्देशित किया। उन्होंने कोल/कोक के विक्रय को प्रतिबन्धित करने के लिए जांच करने तथा पंजीकृत डिपो संचालकों द्वारा कोल लेखा रजिस्टर/कम्प्यूटर पर खरीद-बिक्री व स्टॉक आदि का विवरण की नियमित रूप से जॉच कराने, स्टॉक आदि का विवरण व्यवस्थित कराने, ऐसा न करने पर पंजीकृत कोल डिपो को प्रतिबन्धित करने तथा उनके द्वारा की जा रही आपूर्ति पर भी गहनता से नजर रखने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आईआईटी कानपुर से तैयार करायी गयी ताजमहल केन्द्रित स्टडी के प्ररिप्रेक्ष में एक्शन प्लान एवं इसकी प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें बताया गया कि आगरा शहर के वायु प्रदूषण के नियंत्रण एवं सुधार हेतु आईआईटी कानपुर से करायी गयी स्टडी में उल्लिखित कन्ट्रोल आप्शन्स एवं एक्शन प्लान के बिन्दुओं पर सभी विभागों को कृत कार्यवाही की आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गये, जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात, सामाजिक वानिकी प्रभाग, संभागीय परिवहन कार्यालय इत्यादि की अनुपालन आख्यायें उपलब्ध हो गयी हैं, शेष सम्बन्धित विभागों से आख्यायें अपेक्षित हैं, जिस पर मण्डलायुक्त महोदय ने शीघ्र आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।
पेठा इकाइयों को कालिंदी विहार में शिफ्ट करने को कहा
बैठक में मंडलायुक्त ने पेठा इकाईयों के कालिंदी विहार में स्थानान्तरण एवं पेठा इकाईयों में कोल/कोक पर पूणतः प्रतिबन्ध लगाने, तथा अन्यत्र अवैध पेठा उत्पादन करने वाली इकाईयों का औचक निरीक्षण कर पेठा कारखानों/भट्टियों की सीलिंग/ध्वस्तीकरण व जुर्माना वसूले जाने हेतु निर्देशित किया। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-19, आगरा मैट्रो एवं शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर रोड डस्ट को हटाये जाने एवं नियमित साफ-सफाई रखे जाने, मार्गों पर लगे पेड़ पौधों पर नियमित जल से छिड़़काव कराने, निर्माण स्थलों पर पर्यावरण प्रदूषण रोकने हेतु प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए। प्रदूषण की एक प्रमुख समस्या पुराने वाहनों पर भी बैठक में विचार किया गया तथा सहमति बनी कि 15 वर्ष पुराने वाहनों पर आरटीओ कार्यालय से सूची लेकर उन्हें सीज करने की कार्यवाही की जाये तथा उन्हें नये रजिस्ट्रेशन न दिए जाये।
ट्रांसपोर्ट एजेंसीज के लिए सख्त आदेश
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के सुधार एवं पेंचवर्क का कार्य शीघ्र पूर्ण कर अनुपालन आख्या प्रेषित करें। बैठक में यमुना किनारा स्थित ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के बिन्दु पर भी विचार किया गया, जिसमें संभागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कि जी0एस0टी0 विभाग में पंजीकृत 348 ट्रांसपोर्ट एजेंसियों की प्राप्त सूची के परीक्षण उपरान्त 33 ट्रांसपोर्ट एजेंसियॉं यमुना किनारा मार्ग पर स्थित होना पाया गया। मण्डलायुक्त महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि यमुना किनारा मार्ग पर ट्रांसपोर्ट एजेंसीज के वाहनों को किसी भी दशा में खड़ा न होने दिया जाये एवं वाहन खड़ा पाये जाने पर नियमित रूप से कार्यवाही की जाये। यमुना किनारे के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को स्थानान्तरण हेतु ट्रांसपोर्ट नगर में रिक्त भू-खण्ड ई-ऑक्शन के माध्यम से आवंटित कराया जायेगा। मण्डलायुक्त ने घनी आबादी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर कार्यवाही करने को निर्देशित किया।
नगर-निगम द्वारा किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों यथा- सड़क निर्माण, सीवर, लाइन इत्यादि कार्य स्थलों पर धूल-मिट्टी, सड़क खुदाई में बरती जा रही लापरवाही व अव्यवस्था पर मण्डलायुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि जितना कार्य कराया जाये, उतनी ही संभव खुदाई हो, जहां कार्य पूर्ण हो चुका है वहां तत्काल खुदी हुई सड़क को भर दिया जाये, जिससे आमजन को प्रदूषण सम्बन्धी समस्या न हो। बैठक में टीटीजैड क्षेत्र में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति का बिन्दु भी उठा, जिसमें बताया गया कि नियमतः 24 घण्टे अबाध आपूर्ति दी जानी है, इस पर विद्युत विभाग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे आपूर्ति की जा रही है। मण्डलायुक्त महोदय ने टीटीजैड क्षेत्रान्तर्गत जनपद आगरा, मथुरा, एटा, फिरोजाबाद एवं हाथरस के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, सड़क व नालियों की सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह का कार्य, सामुदायिक शौचालयों की नियमित साफ-सफाई के दिशा निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त महोदय ने समस्त नगर निगमों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि ठोस अपशिष्ट हेतु चिन्हित निर्धारित स्थलों पर जैव चिकित्सा अपशिष्ट किसी भी दशा में न डाला जाये। उक्त प्रकार की घटनायें संज्ञान में आने पर हेल्थ केयर फेसेलिटिज को चिन्हित कर उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह केयर फेसेलिटिज से उत्पन्न बायोमेडिकल वेस्ट के सम्बन्ध में मेंटेन की गई लॉगबुक का नियमित सत्यापन कराया जाये, किसी भी दशा में बायोमेडिकल वेस्ट कबाड़ियों को बिक्रय हेतु न दिया जाये तथा उसके समुचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय आगरा नवनीत सिंह चहल, पुलकित खरे जिलाधिकारी मथुरा, जिलाधिकारी फिरोजाबाद रवि रंजन एवं नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ सहित अन्य संबंधित मण्डलीय अधिकारी व टीटीजैड प्राधिकरण के सदस्य आदि उपस्थित रहें।