आगरालीक्स…आगरा में दिवाली जैसा उत्सव शुरू. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगरा में हर घर, सोसाइटी, बाजार हुए राममय. तीन दिन आतिशबाजी की दुकानें लगेंगी
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगरा में उत्सव जैसा उल्लास शुरू हो गया है. यूं तो मंदिर उद्घाटन 22 जनवरी को होना है लेकिन आगरा इस समय पूरा राममय हो गया है. तीन दिन आतिशबाजी की दुकानें कल से जीआईसी मैदान में लग रही हैं. 10 दुकानों को अस्थाई लाइसेंस दे दिए गए हैं. इधर आगरा में रामकथाएं, भंडारे, शोभायात्राओं का दौर भी अभी से शुरू हो गया है. बाजारों में आकर्षक सजावटें की जा रही हैं. घरों, सोसाइटीज, कॉलोनियों और अपार्टमेंट्स विद्युत झालरों से जगमगाएंगे. मंदिरों में दीपोत्सव मनाने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.
जीआईसी में आतिशबाजी की 10 दुकानें लगेंगी
22 जनवरी को भव्य आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने आगरा के जीआईसी मैदान में आतिशबाजी की 10 दुकानों की अनुमति पहले ही दे दी है. आज 10 दुकानदारों को तीन दिन के लिए अस्थाई लाइसेंस प्रदान किए गए हैं. 20 जनवरी से 22 जनवरी तक आतिशबाजी की बिक्री की जाएगी. जगह—जगह भजन कीर्तन चल रहे हैं.