आगरालीक्स…आगरा की रहने वाली डीएम इनायत खान ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक. सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ. पीएम मोदी भी कर चुके हैं इनकी तारीफ
आगरा की रहने वाली आईएएस अधिकारी इनायत खान की इस समय सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. मुस्लिम महिला होने के बाद भी इन्होंने भगवान शिव का पूरे भक्ति भाव और विधि विधान के साथ जलाभिषेक किया. इनकी यह तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यह तस्वीर सच में अपने आप में आपसी भाईचारे की एक बड़ी मिसाल है. आगरा के आजमपाड़ा की रहने वाली इनायत खां इस समय बिहार के अररिया जिले की डीएम हैं. सोमवार को इन्होंने सिकटी प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान इन्होंने सुंदरी मंदिर के सौंदर्यीकरण से जुड़े प्रोजेक्ट को भी देखा. मंदिर में जाने के बाद इन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया. पुजारी सिंहेश्वर गिरि ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई. इनायत खान कड़क अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं लेकिन शिवलिंग पर जलाभिषेक कर इन्होंने आपसी भाईचारे की एक बड़ी मिसाल पेश की है.
2012 बैच की आईएएस आफिसर हैं इनायत खान
आगरा के आजमपाड़ा की रहने वाली इनायत खान साल 2012 बैच की आईएएस आफिसर हैं और 2011 में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में 176वां रैंक लाई थीं. इनके पिता बैंक से रिटायर्ड हैं और वह अब दिल्ली में शिफ्ट हो गए हैं. छोटी बहन भी अधिकारी के पोस्ट पर है. आगरा में इनकी शुरुआती शिक्षा हुई. इसके बाद आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज से इन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की. बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से पूरा करने के बाद एक साफ्टवेयर कंपनी से जुड़ीं लेकिन इनायत ने सिविल सेवा के देखे सपने को पूरा करने के लिए इसकी तैयारी के लिए दिल्ली गईं.
पहली पोस्टिंग पटना में
इनायत खान की पहली पोस्टिंग पटना में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई. इसके बाद राजगीर में एसडीओ के पद पर रहीं. फिर भोजपुर जिले में डीडीसी के पद पर तैनाती रही. इसके बाद शेखपुरा में पहली बार इनायत खान डीएम बनीं. शेखपुरा के बाद अब वे अररिया जिले की डीएम हैं.
पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ
इनायत खान की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं. केंद्र सरकार की आकांक्षा योजना के तहत चयनित शेखपुरा जिले में इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और जज्बे के साथ काम किया जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनके कामों के मुरीद हो गए.